
मुख्य मंत्री, एवम प्रधान मंत्री के विकाश कार्यों की प्रधानों द्वारा खुल कर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं । सिर्फ कागजी खानापूर्ति
सरकार कुछ भी करले लेकिन गाँवो में तो ग्राम पंचायत प्रधानों की ही मनमानी चलती हैं ।
आप को बताते चले ब्लॉक हरपालपुर के ग्राम पंचायत पलिया का हाल बहुत ही खराब हैं यहां पर नही रोड खड़ंजा और नही नालिया और पानी का निकास ।
नालियां बजबजा रही है।
ग्रामीणों को कीचड़ और गन्दगी से निकलने पर मजबूर किया जाता है। ग्रामीणों के कई बार कहने पर भी ग्राम प्रधान के कान पर जूं तक नहीं रेंगी यही हाल हैं पलिया ने कुशवाहा बस्ती का जहां साइकल तो दूर पैदल ही निकलना मुस्किल हैं लेकिन फिर भी निकलने को मजबूर हैं ।
ग्राम प्रधान की मनमानी से कही पर इंटर लाकिंग और कही पर खड़ंजा तक नही सिर्फ कीचड़ और जल भराव के कारण बीमारियां आए दिन कोई न कोई बीमार होता हैं ।
समय के रहते अगर इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया और इसका समाधान नही कराया गया तो ग्रामीणों को और भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा ।