A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

कई मामलों में जमानत अर्जियां खारिज

जिला संवाददाता

  1. कई मामलों में जमानत अर्जियां खारिज

 

अलीगढ़ । जिला जज संजीव कुमार की अदालत से कई मामलों में जमानत अर्जियां खारिज की हैं । डीजीसी फौजदारी चौ.जितेंद्र सिंह के अनुसार सिविल लाई के हमले के मामले में सादाब , रोरावर के दुष्कर्म के मामले में दुर्विजय , बन्नादेवी के धोखाधड़ी व दुष्कर्म के मामले में रामकिशन उर्फ रोहित शर्मा , बरला के महिला की हत्या के मामले में नीरज , टप्पल के एक हत्या के मामले में रूपाली , कोतवाली के

सामूहिक दुष्कर्म के मामले में मसीदा उर्फ मसीत अली व शहजाद की जमानत खारिज की गई है । एडीजीसी प्रमेंद्र जैन के अनुसार एडीजे द्वितीय पारुल अत्री की अदालत ने बरला के आत्महत्या को उकसाने के मामले में सोनू की , क्वार्सी के फाइनेंस कंपनी से धोखाधड़ी के मामले में राजीव शर्मा की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज की गई है ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!