
*खबर है कि मुख्यालय स्थित रेलवे ट्रैक के नीचे मृत अवस्था मे अज्ञात युवक का मिला है,घटना की जानकारी पर रेल कर्मी मौके पर पहुंचे है।घटना उमरार नदी के ऊपर बने रेलवे पुल के करीब की बताई जा रही है,युवक की मौत किन कारणों से हुई है,फिलहाल साफ नही है,हालांकि उमरार रेल पुल के करीब मिले मृत युवक के शव को देख प्राथमिक दृष्ट्या रेल हादसा सम्भावित है।घटना देर रात करीब 11बजे की बताई जा रही है।* संपादक दशरथ प्रसाद गौतम वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ से खास रिपोर्ट