
नवनिर्मित रानी सती दादी मंदिर में संगीतमय फूलों की बरसात
झारसुगुड़ा श्री श्री रानी सती चैरिटेबल ट्रस्ट व श्री दादी महिला मंडल की ओर से सरबाहल रोड पर स्थित नवनिर्मित रानी सती दादी मंदिर में पहली बार संगीत में फूलों की बरसात का भव्य आयोजन किया गया था इस मौके पर भजन गायक जीतू गबेल ने अपने सुमधूर आवाज में दादी के गुणगान में वह होली के भजन सुना कर मंदिर परिसर में उपस्थित दादी भक्तों को जमकर नचाया । अपराध 4:30 बजे शुरू हुई संगीतमय फूलों की होली का कार्यक्रम रात 8:00 बजे तक चला । इस दौरान दादी के दरबार को आकर्षक फूलों से सजाया गया था दादी के भक्तों ने जमकर भजनों की धुन पर होली खेली