A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेआगराउत्तर प्रदेश

अप्रैल में बिना टिकट रोडवेज में यात्रा करते पकड़े गए 112 यात्री

अप्रैल में बिना टिकट रोडवेज में यात्रा करते पकड़े गए 112 यात्री

Oplus_131072

आगरा।अप्रैल माह में आगरा परिक्षेत्र में निरीक्षण के दौरान रोडवेज बसों में भ्रष्टाचार के 93 मामले पकड़े गए। इसके साथ ही 112 बिना टिकट यात्री व 2500 किलोग्राम बिना बुक लगेज भी पकड़ा गया। बिना बुकिंग कर लगेज ले जा रहे लोगों से रोडवेज ने 66 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना भी वसूला। बुधवार को क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह आंकड़े रखे गए। बैठक में बताया गया कि अप्रैल माह में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, प्रवर्तन दल ने 2986 बसों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान 617 चालकों का ब्रेथ एल्कोहल टेस्ट किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने कहा कि मार्ग पर चेकिंग के समय सुनिश्चित करें कि वाहनों का संचालन समय सारणी के अनुरूप हो रहा है या नहीं। इसके साथ ही यह भी देखना है कि वाहन बाईपास से न जाए, वाहन फ्लाईओवर के ऊपर होकर न जाएं, वाहन किसी भी दशा में अनाधिकृत ढाबों पर न रुके व राजमार्ग की गलत दिशा में जाकर न रुके। बैठक में यह भी तय किया गया कि चालक-परिचालक और यात्री बस में धूम्रपान करें तो सभी से 200 रुपये जुर्माना वसूला जाए। बसों में फर्श और शीशे साफ व पूरे हैं यह भी चेक किया जाए। इसके अलावा भी विभिन्न जरूरी कार्यों को नियम के हिसाब से पालन कराने के निर्देश भी दिए गए।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!