
सिद्धार्थनगर/सकारपार। मिठवल क्षेत्र के समोगरा गांव में तीन वर्ष पहले बने ओपन जिम में ताला लगा हुआ है। इससे युवाओं को प्राइवेट जिम सेंटरों का मजबूरन रूख करना पड़ रहा है।
बता दें कि लोगों के शारीरिक व्यायाम करने के लिए ओपन जिम का निर्माण करवाया गया था। जो इस समय बंद हो गया है। साथ ही भवन में जिम के समान भी मौजूद नहीं हैं, लेकिन अब तक किसी जिम्मेदार की नजर इस पर नहीं पड़ी। लगभग ढाई हजार आबादी वाले गांव के लोगों ने तकरीबन दो महीने तक जिम में आकर शारीरिक परिश्रम भी किया, लेकिन सिर्फ दो महीने बाद ही जिम बंद हो गया। इससे अब युवाओं के पास शारीरिक व्यायाम करने के लिए शहरों के निजी व्यायाम शाला में जाने का ही विकल्प है।
गांव में ओपन जिम बनने से सुविधा बढ़ गई थी, लेकिन दो माह बाद ही जिम में ताला लगा दिया गया। उसके बाद से समान भी हटा दिया गया, इससे असुविधा हो रही है।