
आगरा। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ, उप महानिरीक्षक लखनऊ के पर्यवेक्षण में एंव पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत महोदय के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित जीआरपी टीम द्वारा दिनांक 29.04.2024 को रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट से शातिर किस्म के 01 अभियुक्त को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
अभियुक्त गण का नाम व पता
1. अभियुक्त आदिल पुत्र मुनव्वर नि0 किदवई नगर सरायख्वाजा थाना शाहगंज आगरा उम्र करीब 27 वर्ष
पंजीकृत अभियोग
1-मु0अ0सं0 122/2024 धारा 60/63 EX Act थाना जीआरपी आगरा कैन्ट अनुभाग आगरा ।
बरामदगी का विवरण
अभियुक्त के कब्जे से निम्नांकित अवैध शराब बरामदगी हुई है –
1. MADIRA XXX RUM मार्का -04 बोतल,
2. SMUGGLER MATURE XXX RUM मार्का -04 बोतल
3. NAINA XXX RUM मार्का -04 बोतल
कुल 12 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब कीमती 4000 रूपये
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान
दिनांक 29.04.2024 घटनास्थल- प्लेटफार्म न0 06 दिल्ली एण्ड की तरफ बहद थाना क्षेत्र जीआरपी आगरा कैंट
अपराध का तरीक़ा
अभियुक्त से बरामद शराब के बारे में पूछताछ की गयी तो बताया कि बताया कि साहब पहले मैं चोरी में पकड़ा गया हूँ । मुझे जो काम मिलता है मैं कर लेता हूँ यह शराब मुझे दिल्ली में रेलवे स्टेशन के पास से एक अनजान व्यक्ति से सस्ते दामों में मिल रही थी इसलिये मैं खरीदकर ले आया था कि मैं इसे आगरा में अच्छे दामों में बेंचकर अपना खर्चा निकाल लेता हूँ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 देववृत यादव थाना जीआरपी आगरा कैण्ट ।
2. का0 भूपेन्द्र सिंह थाना जीआरपी आगरा कैन्ट ।
3. का0 आकाश कुमार थाना जीआरपी आगरा कैन्ट ।