A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेबिहार

भारत की महिलाओं ने रुपया एवम सोना-चांदी मोदी सरकार के नोट बंदी एवम कोरोना महामारी में न्योछावर कर दिया-कांग्रेस।

” भारत की महिलाओं ने रुपया एवं सोना- चांदी मोदी सरकार के नोट बंदी एवं को रो ना महामारी में न्यौछावर कर दिया _ कॉंग्रेस ”
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, अशोक राम, राहुल चंद्र वंशी, सकल देव यादव, सुजीत गुप्ता आदि ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा नोट बंदी के गलत निर्णय से देश की महिलाओ के जमा रुपया को निकालने को मजबूर किया गया तथा को रो ना महामारी के समय देश की महिलाये अपने पति, बच्चे, तथा परिवारों को बचाने के लिए सोना और मंगलसूत्र गिर वी रखने तथा बेचने का काम किया।
नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार के दस वर्षो के कार्यकाल में देश की महिलाओ के जमा पूंजी को छीनने का काम किया गया, तो दुसरी ओर उल्टा चोर कोतवाल को डाते वाले कहावत को चरितार्थ करते हुए प्रधानमंत्री चुनावी सभाओं में कॉंग्रेस पार्टी के बारे में गलत बयानी करते हुए कहते हैं कि कॉंग्रेस के लोग देश की महिलाओ का सोना एवं मंगलसूत्र छीनने का काम करते हैं।
नेताओं ने कहा कि देश की आजादी के लगभग 70 साल में 55 वर्षो तक रहे कॉंग्रेस की सरकार में किसी भी देश की महिला का सोना या मंगलसूत्र कॉंग्रेस पार्टी के लोग छीनने का काम किए हैं? हाँ कॉंग्रेस पार्टी की सरकार में जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थी, उस समय दूसरे देश से लड़ाई के दौरान इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी ने भी अपने गहने, मंगलसूत्र देश के लिए न्यौछावर कर दिया था।
नेताओं ने कहा कि ज्यों- ज्यों चुनाव में भाजपा गठबंधन को हार की घबराहट महसूस हो रही है, त्यों-त्यों उनकी जुबान और गंदी होती जा रही है।
नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के गलत बयानी एवं झूठी बातों को लेकर कॉंग्रेस पार्टी सहित इंडिया गठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत किया है।
भवदीय
विजय कुमार मिट्ठू

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट हेड गया बिहार

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!