
नदिया जिले के कालीगंज थाना इलाके में भयानक घटना. बंद दुकान के अंदर अचानक हुआ जोरदार धमाका. धमाके के कारण दुकान का शटर उछलकर दूर जा गिरा। दुकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. सुबह सात बजे इस तरह की घटना इलाके में फैल गयी.
दुकान के अंदर हुआ जोरदार धमाका. विस्फोट के कारण दुकान का मालिक झुलस गया। दुकानों के शटर उड़ गए। भयभीत स्थानीय निवासी. नदिया के कालीगंज थाना इलाके में शोर-शराबा. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार सहिदुल शेख की दुकान देवग्राम बस स्टैंड के पास है. वह दुकान में आभूषण पॉलिश करने का काम करता था। रात को वह दुकान पर ही रुका। आज सुबह-सुबह अचानक धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल गया. दुकान का शटर उड़ता देख स्थानीय लोग दौड़ पड़े। दुकानें खंडहर का रूप ले चुकी हैं। दुकान मालिक झुलस गया।