
बाड़मेर
पुलिस आरोपी से खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस अवैध डोडा पोस्त पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 20 किलो डोडा-पोस्त जब्त किए है, जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए है। फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया- मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिणधरी इलाके के सड़ा गांव में तस्कर डोडा-पोस्त की तस्करी कर रहा है। पुलिस ने जानकारी पुख्ता कर तस्कर मूलाराम पुत्र वालाराम निवासी सड़ा सिणधरी के घर पर दबिश दी। पुलिस को देखकर तस्कर भागने लगा।
पुलिस ने करीब 5-7 किलोमीटर तक पीछा करके तस्कर को पकड़ लिया। वहीं घर की तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक के कट्ट में भरे कुल 20 किलो डोडा-पोस्त मिला। इस पर पुलिस ने डोडा-पोस्त जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया- तस्कर मूलाराम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। 20 किलो डोडा-पोस्त को जब्त कर आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल बांकाराम, धन्नाराम, कॉन्स्टेबल लाभूराम, टीकमाराम शामिल रहे।