A2Z सभी खबर सभी जिले की

अमन और भाईचारे का दिया गया पैग़ाम……

बरफात पर्व पर निकला जुलूस

गाजीपुर= जमानिया सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईदमिलादुन्नबी (बरफात पर्व) के अवसर पर शुक्रवार को जमानिया स्टेशन सहित करीब अनेको गांव में भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें जुलूस में जमानिया, बरुईन, नईबाज़ार, तलासपुर सहित आसपास के गाँवों से भारी संख्या में लोग शामिल हुए। हाथों में झंडे लिए बच्चे, युवा और बुजुर्ग मोहम्मद साहब की शिक्षाओं का प्रचार करते हुए आगे बढ़े। रास्ते में जगह-जगह स्वागत और जलपान की व्यवस्था की गई।

और वही खिदिरपुर प्रधान प्रतिनिधि आसिफ खान ने बताया कि बड़ी मस्जिद से लेकर माथारे के मस्जिद में समापन किया गया सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस त्यौहार के मौके पर बसपा नेता परवेज खान ने बताया कि यह त्यौहार मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है जिसमें लोग इसे धूम-धाम से जुलूस निकालकर मानते हैं क्षेत्र के दिलदारनगर स्थित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित होकर लोग जुलूस में शामिल रहे।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!