A2Z सभी खबर सभी जिले कीहरदोई

परिवार के दो पक्षों में विवाद का वीडियो वायरल, धर्म परिवर्तन न करने पर मारपीट का आरोप, पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में किया चालान

परिवार के दो पक्षों में विवाद का वीडियो वायरल, धर्म परिवर्तन न करने पर मारपीट का आरोप, पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में किया चालान

रिपोर्ट अंकुल कुमार

हरदोई। मल्लावां में धर्म परिवर्तन न करने पर 5 लोगों ने महिला समेत 4 लोगो के साथ मारपीट की है। जिसमें वह लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। किसी तरह बचकर थाने पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही के बजाय दोनों पक्षों का शांति भंग मे चालान किया है।
बताया गया कि मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के बरौना निवासी रामकिशोर पुत्र संतोष ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उसका आरोप है कि उसके परिवार के चाचा कमलेश पुत्र मेवालाल, संजय,हरिशंकर,पवन कुमार पुत्रगण कमलेश ने ईसाई धर्म अपना लिया है और वह चंडीगढ़ मे रहकर काम करता है। गाँव मे उसके माता पिता रहते है। शुक्रवार की सुबह वह गाँव आया था। इस दौरान उसकी माँ ने बताया कि आरोपी जबरन ईसाई धर्म अपनाने का काफी दिनों से दवाब बना रहे है। इसका पता होने पर उसने ज़ब इसकी शिकायत आरोपियों से की तो उन लोगो ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि तुम लोगों को ईसाई धर्म अपनाना ही होगा। जब उसने इससे मना कर दिया तो पांचों लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की है। मारपीट होते देख बहन प्रीति,मां प्रेमावती पिता संतोष बचाने आए तो उन लोगो को भी मारपीट कर घायल कर दिया है। दबंगों पर कार्यवाही के लिए पीड़ित ने मल्लावां कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित रामकिशोर व आरोपी पक्ष के हरिशंकर,कमलेश का शांति भंग मे चालान कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही न करके उसपर सुलह करने का दबाव बना रही है। फिलहाल इस पूरी घटना को लेकर ग्रामीणों में अलग-अलग चर्चा है।�
एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मल्लावां के बरौना गांव ने मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें धर्म परिवर्तन को लेकर मारपीट की बात कही जा रही है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। पारिवारिक लोगों के बीच मारपीट हुई है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई जुटी है।�

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!