
हाथरस
प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड के नाम पर उ०प्र० सरकार के शासनादेश के विरुद्ध दी जा रही है सरकारी रिलीविंग
आंल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि
रविंद्र कुमार शर्मा जिला संगठन आयुक्त पद पर भारत स्काउट और गाइड जनपद हाथरस में 20 जुलाई 2005 से स्थाई नियुक्त थे।
रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एक षड्यंत्र रचकर उपरोक्त पद पर श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह सरकारी अध्यापक मानक चंद लाड़पुर इंटर कॉलेज हाथरस को बना दिया गया।
प्रधानाचार्य के अनुसार श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह पर उपरोक्त पद का ना तो नियुक्ति पत्र है और ना ही अधिकार पत्र।
उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के विरुद्ध प्राइवेट एनजीओ के नाम पर सरकारी रिलीविंग एवं अन्य सरकारी सुविधा श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह को दी जा रही है। जबकि सरकारी वेतन अपने कॉलेज के छात्रों को पढ़ाने के लिए दिया जाता है। मगर वह उसी समय में प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड का कार्य करते हैं।
महाविद्यालयों में प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड के शिविर कराकर मानदेय भी एवं अन्य खर्चे प्राप्त करते हैं। इस तरह एक सरकारी वेतन भोगी दो-दो वेतन पाता है। सरकारी राजस्व की हानि एवं बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।
जिला संगठन आयुक्त पद पूर्ण कालिक है। कॉलेज खुलने का समय सभी का एक ही है तो फिर श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह किस समय अपने कॉलेज में छात्रों को पढ़ाते हैं और उसी समय में कैसे भारत स्काउट और गाइड का भी कार्य करते हैं। जब कि आदेश यह है कि बच्चों के पढ़ाई के समय कोई अन्य कार्य न किया जाए। उन्होंने कहा कि भारत स्काउट और गाइड के पोर्टल से प्रार्थी का नाम ही गायब कर दिया गया है। ना ही मुझे भारत स्काउट और गाइड की किसी गतिविधि की कोई सूचना दी जा रही है।
महामहिम राज्यपाल महोदया संरक्षक भारत स्काउट और गाइड सहित सभी उच्च अधिकारी गणों से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की।