
मतदाता पर्ची घर – घर पहुंचा रहे बीएलओ
हाथरस
सात मई को शत – प्रतिशत मतदान कराने के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है । सभी मतदाताओं के घरों पर मतदाता पर्चियों का वितरण शुरू कर दिया गया है । विधानसभा क्षेत्र वार बीएलओ को तहसील के माध्यम से मतदाता पर्चियां उपलब्ध करा दी गई हैं । बीएलओ घर – घर जाकर इन पर्चियों को मतदाताओं तक पहुंचा रहे हैं । मतदाता पर्ची न होने की दशा में ऑनलाइन एप के जरिए तत्काल पर्ची को प्रिंट कराकर मुहैया कराई जा रही हैं ।