A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized
सिद्धार्थ नगर- बाइक की टक्कर से बच्चा घायल

इटवा। इटवा थाने के मस्जिदिया गांव निवासी एक बालक बाइक की टक्कर से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे सीएचसी इटवा लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मस्जिदिया निवासी 10 वर्षीय मोहित शनिवार को सुबह नौ बजे घर से पार्क में टहलने के लिए इटवा कस्बा स्थित वन विभाग पार्क में आ रहा था। अभी वह पैदल गांव से इटवा-बिस्कोहर मार्ग पर पहुंचा ही था कि पीछे से आ रहे बाइक चालक ने ठोकर मार दिया।