A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर
आज की चपेट में पिता पुत्र झूलसे

सिद्धार्थ नगर।पथरा थाना क्षेत्र के बनगवा प्रथम गांव निवासी पिता पुत्र मंगलवार को आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गये। उनकी बाइक भी जल गई। सूचना पर पहुंचे परिजन पीएचसी बांसी ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
क्षेत्र के बनगवा प्रथम गांव निवासी मातेवर अपने पुत्र जसवंत के साथ मंगलवार दोपहर राप्ती नदी के उस पार गौल्हौरा थाना क्षेत्र में किसी रिश्तेदार के यहां अपने छोटे बेटे हेमंत की शादी का कार्ड देने जा रहे थे। अभी वह अपने गांव से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर बनकटा गांव के पास पहुंचे ही थे कि पहले से गेहूं की डंठल में लगी आग के चपेट में आ गए। जिससे पिता पुत्र बुरी झुलस गए।