
Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी को भारी पुलिस सुरक्षा और समर्थकों की भीड़ के बीच सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है. जिस मिट्टी में मुख्तार का जन्म हुआ और उसका बचपन बीता, उसी मिट्टी में मुख्तार को दफन किया गया है. इस दौरान मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी और गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के बीच जोरदार झड़प भी हो गई.
इस विवाद पर क्या कहा उमर अंसारी ने
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और अफजाल अंसारी की बहस पर मुख्तार के बेटे उमर ने कहा, लोगों की भारी भीड़ शव यात्रा में पहुंची थी. हमने सबसे अपील की थी कि कोई ना आए, लेकिन फिर भी लोग अपने आप को नहीं रोक पाए. मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई FIR होगी. मुझे लगता है कि ये जज़्बात का मामला है.
पिता की मौत का सच सामने आएगा- उमर अंसारी
अब्बा को नहीं बचा पाए- उमर अंसारी
पिता मुख्तार की मौत पर उमर ने कहा, हमने अब्बा को बचाने की पूरी कोशिश की थी. मगर हम अपने अब्बा को नहीं बचा पाए. ये सब साजिश है. मेरे भाई अब्बास को भी जनाजे में शामिल होने की इजाजत नहीं मिली.
बृजेश सिंह पर लगाया आरोप
बता दें कि उमर अंसारी ने मुख्तार अंसारी की मौत की साजिश रचने का आरोप बृजेश सिंह पर लगाया है. उमर ने कहा, उसके खिलाफ मुकदमे में मेरे पिता मुख्तार अंसार की गवाही न हो सके, इसीलिए ये साजिश रची गई. इसे शासन और प्रशासन का भी संरक्षण मिल. उमर ने कहा कि हमें यहां की कोर्ट पर पूरा भरोसा है. यहां की अदालत और अल्लाह की अदालत में इंसाफ होगा.