
प्लांट के अधिकारी से नौ लाख रुपए की साइबर ठगी, केस दर्ज
झारसुगुड़ा बड़मंडल थाना अंचल के एक प्लांट में काम करने वाले एक अधिकारी को मुंबई क्राइम ब्रांच का डर दिखाकर ₹9 लाख की साइबर ठगी कर लगी है, इसकी शिकायत बड़माल थाना में होने के बाद पुलिस ने साइबर सेल के सुपुर्द कर दिया है, जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर के निवासी उमेश राय के यहां एक प्लांट में अधिकारी है, उनका कहना है कि गत 22 मई को प्रीति वर्मा नामक व्यक्ति ने स्वयं को डी एच एल के कर्मचारी बताकर फोन किया था, इसमें उनके नाम का एक पैकेज उनके पास होने की बात कह कर लंबी बातचीत की थी, लेकिन उमेश ने यह पैकेट अपने नहोने की बात कही थी। इसके बाद एक व्यक्ति ने स्वयं को मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी से वीडियो कॉल किया, उसने उमेश का आधार नंबर लिया और कहा कि मुंबई की अंधेरी में उसका एक बैंक अकाउंट है, अकाउंट में मनी शिकायत थाने में की गई है।