
नीमच -सिंगोली।
थाना क्षेत्र के ग्राम थड़ोद के पास बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई थी जबकि एक मासूम बालक सहित चार को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था जिसके बाद इलाज के दौरान एक वर्षीय मासूम बालक की भी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सिंगोली थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुरा से शांतिबाई पति धन्ना नाथ कालबेलिया उम्र लगभग 25 साल अपने पीहर गोविंदपुरा से अपने ससुराल ग्राम तुरकिया अपने रिश्तेदारो राधेश्याम पिता अंबानाथ कालबेलिया निवासी बीगोद राजस्थान व रेशम बाई पति रतन नाथ कालबेलिया उम्र 25 साल निवासी गोविंदपुरा के साथ मोटरसाइकिल पर आ रही थी तब ही करीब साढ़े सात बजे ग्राम थड़ोद के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई थी
मोटरसाइकिल दुर्घटना हो जाने के कारण दोनो मोटरसाइकिल सवार गिर गए इस दौरान सड़क पर तेज रफ्तार जा रहे एक ट्रेक्टर ने शांतिबाई, राधेश्याम, रेशमबाई तथा 01 वर्षीय मासूम को रौंदता दिया था जिसमे शांतिबाई पति धन्नानाथ कालबेलिया निवासी ग्राम तुरकिया थाना सिंगोली की मौत हो गई थी तथा गंभीर रूप से घायल राधेश्याम पिता अंबानाथ कालबेलिया निवासी बीगोद राजस्थान व रेशम बाई पति रतन नाथ कालबेलिया उम्र 25 साल निवासी गोविंदपुरा, नीतीश पिता रतन नाथ उम्र 01 साल निवासी गोविंदपुरा और राजू पिता रघुनाथ रैगर निवासी मेघनीवास राज0 को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था।
जिसमे इलाज के दौरान एक वर्षीय मासूम बालक नीतीश पिता रतन नाथ कालबेलिया की भी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।