
।
जैसलमेर,24 फरवरी।मरू महोत्सव के तहत शनिवार को खुड़ी गांव में पर्यटकों के लिए निःशुल्क कैमल सफारी एवं बगैर ध्वनि प्रसारक यंत्रों के लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ साथ ही अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जोधपुर के पतंगबाज असगर बेलिम द्वारा पतंगबाजी की गई।
कैमल रेस प्रतियोगिता में लीलू सिंह प्रथम,विक्रम सिंह द्वितीय और देरावर सिंह तृतीय स्थान पर रहे वहीं कैमल डेकोरेशन प्रतियोगिता में छैलू सिंह प्रथम, खेतू सिंह द्वितीय तथा स्वरूप सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
इस दौरान जिला कलेक्टर प्रताप सिंह,पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसाराम,मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ बिश्नोई एवं पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ सहित अतिथि गण उपस्थित थे।