http://मोहरसिंह....नोहर...जिला....हनुमानगढ़....राजस्थान। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा आमजन को राहत दिलाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अनुशरण में आज श्योराणी,दलपतपुरा, पदमपुरा,उज्जलवास ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया। श्योराणी में नायब तहसीलदार हनुमान पुनिया,दलपतपुर में तहसीलदार बजरंगलाल,उज्जलवास में सहायक कृषि निदेशक रामप्रताप गोदारा,पदमपुरा में विकास अधिकारी पंचायत समिति नोहर पवन कुमार शिविर प्रभारी रहे। पंचायतवार अपनी अपनी ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी पालाराम,जसवंतराम,लक्ष्मण राम,गजेंद्र सिंह शिविर में उपस्थित रहे। प्रधान सोहन ढील ने शिविरों का निरीक्षण किया व ग्राम पंचायत श्योराणी ने प्रधान सोहन ढील ने प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए। अतिरिक्त जिला कलक्टर नोहर ने भी शिविरों का निरीक्षण किया।