
रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार।। बोहरा समाज द्वारा ईदे मिलादुन्नबी पर नगर में चल समारोह स्थानीय आमिल साहेब जनाब शेख तहा भाई सा के सानिध्य में निकाला गया। चल समारोह में सर्वप्रथम हकीमी स्काउट बेंड नबी ने मोहम्मद रसूल्लाह की मिलाद पर मर्सिया, नात और देशभक्ति गीतों की सुमधुर धुन प्रस्तुत की। मदरसा बुरहानिया के बच्चों द्वारा मिलादुन्नबी मुबारक, नरए- तकबीर अल्लाहो अकबर, हिंदुस्तान जिंदाबाद के बैनर लिए चल रहे थे।
इस अवसर पर जनाब शेख ताहा भाई साहब मदरसा बुरहनिया के मोअल्लिम मुल्ला मुर्तजा भाई, वालीमुल्ला शेख हकीमुद्दीन भाई, शेख अदनान भाई, शेख अकबर भाई, शेख इशाक भाई, शेख शब्बीर भाई, शेख इकबाल भाई, बाकिर भाई, सैफुद्दीन भाई और बुरहानी गार्ड्स के कैप्टन काईद जोहर अपनी टीम एवं शबाब उल ईदी ज़हबी के सेक्रेट्री अली असगर खड़कीवाला अपनी टीम के साथ तथा भारी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। जगह जगह स्वागत किया गया।
स्थानीय गांधी चौराहे पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओम सोलंकी, विजय पाटीदार, दिनेश पाटीदार चोटीवाला, दिनेश ठाकुर, राजेश ठाकुर आदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। चल समारोह सुबह 8:30 से बोहरा बाखल स्थित जमाली मस्जिद से प्रारम्भ हो कर सदर बाजार से गांधी चौराहा होते हुए पुनः 9:30 बजे बोहरा बाखल स्थित जमाली मस्जिद परिसर में चल समारोह का समापन हुआ। पुलिस प्रशासन को श्रीफल देकर जनाब भाई साहब द्वारा आभार माना।