
रुद्रपुर:सीएम धामी पहुंचे मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम कल केंद्रीय मंत्री अमित शाह की होने वाली उत्तराखंड निवेश महोत्सव कार्यक्रम की कर रहे स्थलीय निरीक्षण।स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर में उत्तराखंड निवेश उत्सव की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के दौरान विभिन्न उद्योग समूहों के साथ किए गए 03.50 लाख करोड़ के निवेश करारों में से कल 01 लाख करोड़ रुपये के निवेश की ग्राउंडिंग पूर्ण होने के अवसर पर उत्तराखंड निवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इस उत्सव में हमें आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री Amit Shah जी का भी सानिध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा। अधिकारियों को उत्सव से जुड़ी सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यक्रम के दौरान आमजन को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।