
अंबेडकरनगर
छठे चरण में 25 मई को होने वाले मतदान के लिए अधिग्रहीत किए गए वाहनों का मंगलवार से अकबरपुर नगर स्थित हवाईपट्टी पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। मंगलवार को शाम तक साढ़े एक हजार से अधिक छोटे वाहन पहुंच गए।
इस बीच 153 जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को वाहन उपलब्ध कराए गए।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 25 मई को होने वाले मतदान को सकुशल व बेहतर ढंग से संपन्न कराने के लिए कुल 4600 छोटे बड़े वाहनों को अधिग्रहीत किया गया है। बीते दिनों ही संबंधित वाहन के मालिकों को नोटिस भेजकर 21 मई को लगभग 3300 छोटे वाहनों को अकबरपुर हवाईपट्टी पहुंचने के निर्देश दिए गए थे।
इस बीच मंगलवार को सुबह से ही छोटे वाहनों का हवाईपट्टी पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। शाम होते होते लगभग एक हजार से अधिक छोटे वाहन पहुंच गए। माना जा रहा है कि 22 मई की शाम तक अधिग्रहीत किए गए सभी छोटे बड़े वाहन अकबरपुर नगर स्थित हवाईपट्टी पर पहुंच जाएंगे।
इधर हवाईपट्टी पर पहुंचे छोटे वाहनों को जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराए गए। एसडीएम सदर पवन कुमार जायसवाल ने बताया कि मंगलवार को 153 जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को छोटे वाहन उपलब्ध कराए गए। इसमें 115 सेक्टर व 38 जोनल मजिस्ट्रेट शामिल रहे।
—————————-
एफआईआर कराने की तैयारी
एआरटीओ सत्येंद्र यादव ने कहा कि कुछ स्वामियों को फोन कर वाहन हवाईपट्टी पर न पहुंचने के बारे में जानकारी हासिल की गई। उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए तहरीर अकबरपुर कोतवाली में दिए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।