A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीजबलपुरभोपालमध्यप्रदेश

कटनी I बनेगा खनन और औद्योगिक विकास का हब – माइनिंग कॉन्क्लेव 2025 में जुटेंगे देश-विदेश के निवेशक*

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल 23 अगस्त 2025 कटनी दौरे पर रहेंगे

*कटनी एक बार फिर सुर्ख़ियों में*
*कटनी बनेगा खनन और औद्योगिक विकास का हब – माइनिंग कॉन्क्लेव 2025 में जुटेंगे देश-विदेश के निवेशक*

*पवन श्रीवास्तव* कटनी ।

मध्यप्रदेश का कटनी जिला अपनी खनिज संपदा के कारण एक बार फिर सुर्खियों में है। संगमरमर, बॉक्साइट, चूना पत्थर, डोलोमाइट, फायरक्ले और आयरन ओर जैसे बहुमूल्य खनिजों के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध कटनी अब औद्योगिक विकास का हॉटस्पॉट बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। इसी क्रम में 23 अगस्त 2025 को कटनी में माइनिंग कॉन्क्लेव आयोजित होने जा रहा है, जिसमें केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री और देशभर से आए 2000 से अधिक उद्योगपति हिस्सा लेंगे।

Related Articles

*कटनी की खनिज संपदा*
कटनी लंबे समय से उच्च गुणवत्ता वाले मार्बल की खदानों के लिए पहचाना जाता है। यहां उत्पादित संगमरमर की मांग देश-विदेश में रहती है, हालांकि रॉयल्टी और उत्पादन लागत बढ़ने से पिछले वर्षों में कई खदानें बंद हो गईं। फिलहाल जिले में लगभग 10 मार्बल खदानें संचालित हैं।

इसके अलावा बॉक्साइट खनन में भी कटनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कटनी बॉक्साइट प्राइवेट लिमिटेड और म.प्र. स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन संयुक्त रूप से अनूपपुर की चचंदीह खदानों से बॉक्साइट का खनन कर रही हैं। यह खनिज सीमेंट और एल्यूमिना उद्योग के लिए बेहद उपयोगी है।

2023 में कटनी के बरही और इमलिया इलाके में सोने के भंडार की भी खोज हुई, जहां लगभग 5 टन सोना होने का अनुमान है। भारतीय खान ब्यूरो ने इन क्षेत्रों के लिए माइनिंग प्लान तैयार कर लिया है और निकट भविष्य में खनन गतिविधियां शुरू होने की संभावना है।
जिले में डोलोमाइट, लाइमस्टोन, फायरक्ले, रिवर सैंड और आयरन ओर का खनन भी बड़ी मात्रा में होता है। विश्वकर्मा माइनिंग कंपनी और शांति माइनिंग जैसी निजी कंपनियां इन खनिजों के उत्खनन और प्रसंस्करण में सक्रिय हैं।

*माइनिंग कॉन्क्लेव 2025 से विकास की नई राह*
आगामी कॉन्क्लेव का उद्देश्य कटनी को खनन और औद्योगिक विकास का प्रमुख केंद्र बनाना है। इस आयोजन में निवेश के अवसरों पर चर्चा होगी और खनिज आधारित उद्योगों को जिले में स्थापित करने की संभावनाओं पर विमर्श किया जाएगा।

*निष्कर्ष*
*कटनी आने वाले वर्षों में खनिज और औद्योगिक विकास का हब बन सकता है। यहां की प्राकृतिक संपदा उद्योगों को आकर्षित करती है, लेकिन साथ ही पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना और स्थानीय जनता के हितों की रक्षा करना भी उतना ही जरूरी होगा।*

Back to top button
error: Content is protected !!