
कोटपूतली में डीजे कोर्ट खोले जाने के आदेश के बाद बानसूर अभिभाषक संघ ने आंदोलन के दौरान सहयोग करने वाले सामाजिक और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों का माला पहनाकर सम्मान किया और आभार व्यक्त किया।
विधायक का स्वागत
कार्यक्रम में विधायक देवीसिंह शेखावत का अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट बनवारी लाल यादव और सदस्यों ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। विधायक ने आंदोलन में सहयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद दिया और कहा कि यह जीत बानसूर वासियों की एकता और संघर्ष की जीत है।
सामाजिक और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों का सम्मान
अभिभाषक संघ ने आंदोलन के दौरान सहयोग करने वाले सामाजिक और शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों का माला पहनाकर सम्मान किया और आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक देवीसिंह शेखावत ने कहा कि डीजे कोर्ट खोले जाने से कोटपूतली में न्यायिक सुविधाओं का विस्तार होगा और क्षेत्र के लोगों को बेहतर न्याय मिलेगा।लडडू बाँट कर ख़ुशी का इजहार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
कार्यक्रम में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट बनवारी लाल यादव, एडवोकेट भैरु सहाय स्वामी, मुकेश पहाड़िया, विकास जोशी, विजय सिंह सैनी,पवन कौशिक, विजय कुमावत, राजेश सिंहल, रामानंद दीक्षित, रत्तीराम यादव, अजय सिंह यादव सहित सैकड़ो गणमान्य नागरिक व अभिभाषक संघ के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन बानसूर अभिभाषक संघ द्वारा किया गया था।