बाइक की टक्कर में छात्र की मौत, दो गंभीर

सिद्धार्थ नगर । शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महदेवा नानकार चौराहा पर दो बाइक गुरुवार दोपहर को आपस में टकरा गई। इससे एक बाइक सवार
छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे बाइक पर सवार
दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए
जिला अस्पताल में भती करा दिया गया है। वहीं पुलिस ने शव
को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का
कहना है कि मामले में किसी ओर से तहरीर नहीं मिली है।
गोल्हौरा थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव निवासी करन (18) पुत्र
राम बहाल अपने किसी रिश्तेदार को बाइक से नेपाल छोड़ने
गुरुवार सुबह गया था। वह वहा से वापस आ रहा था। अभी
वह शोहरतगढ़ खुनुवा बाइपास के महदेवा नानकार चौराहा पर
पहुंचा ही था कि सीधे जा रही बाइक से टकरा गया। टक्कर इतनी
जोरदार थी कि करन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी
बाइक पर सवार शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मदरहवा दत्तपुर गांव
के टोला भदाव निवासी जितेंद् ( 25) पुत्र छेदी व तंगल (45) पुत्र
भगवती गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने
दोनों घायलों को सीएचसी शोहरतगढ़ पहुंचाया जहां हालत गंभीर
देख दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शोहरतगढ़
थानाध्यक्ष राजकुमार पांडिय का कहना है कि घायलों का
अस्पताल में इलाज चल रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज
दिया गया है। अब तक किसी ओर से तहरीर नहीं मिली है।मार्ग दुर्घटना में जान गंवाने वाला करन अपने ननिहाल मिश्रौलिया
थाना क्षेत्र के गंगवा छपिया गांव में रहकर पढ़ाई करता था। वह
जोगिया कोतवाली क्षेत्र के श्रीसुभाष ग्रोमोदय इंटर कॉलेज में
कक्षा 11 का छात्र था। मौत की खबर से परिवार ही नहीं कॉलेज
में भी शोक छा गया।