A2Z सभी खबर सभी जिले कीकटनीजबलपुरमध्यप्रदेश

कटनी I जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर की गई प्रसव पीड़ित से एम्बुलेंस 108 चालक ने पैसे लेकर मेडीकल कालेज तक पहुंचाया…

Pawan Shrivastava-8982713738

कटनी- जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर की गई प्रसव पीड़ित से एम्बुलेंस 108 चालक ने पैसे लेकर छोड़ने का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार श्याम सुन्दर पिता सुग्रीव चौधरी उम्र लगभग 28 वर्ष, निवासी वीर सावरकर वार्ड निवासी कि पत्नी रेशू चौधरी उम्र 27 वर्ष, 14 अगस्त को जिला चिकित्सालय कटनी में इलाज करवानें हेतु भर्ती हुई थी,  21 अगस्त को मेडीकल कालेज जबलपुर से इलाज करवाने के लिये रिफर किया गया था, और 108 एम्बुलेंस कमांक-एम०पी० 7466 की जिला चिकित्सालय कटनी द्वारा व्यवस्था की गई थी, एम्बुलेंस से आवेदक की पत्नी को लेकर जबलपुर गई, बीच रास्ते में एम्बुलेंस के ड्रायवर में आवेदक से 1700/-रूपये की मांग की. और मुझ आवेदक से 1700/-रूपये लिये और मुझ आवेदक की पत्नी को मेडीकल कालेज तक पहुंचाया. इसके बाद जब वहां से छुट्टी हुई, तब मेडीकल कालेज के द्वारा दूसरी एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई जो एम्बुलेंस हमें सिहोरा तक छोड़ा और सिहोरा से दूसरी 108 एम्बुलेंस कमांक एम०पी०- 4344 के द्वारा हमें सिहोरा से कटनी लाया गया उसनें भी हमसें 1700/- रूपयों की मांग की और हमें 1700/- रूपये देनें पड़े। इस प्रकार से सरकारी एम्बुलेंसों में वसूली की जा रही है, और भ्रष्टाचार किया जा रहा है। और गरीब जनता के ऊपर बोझ पड़ता जा रहा है पीड़ित ने मामले की जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही किये जानें की मांग की है
Now You Can Book 108 Ambulance Through Whatsapp, Ambulance Will Be Booked As Soon As You Enter The Message, Nu - Amar Ujala Hindi News Live - Mp News:अब 108 एंबुलेंस को

Back to top button
error: Content is protected !!