
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा देश में हो रही वोट चोरी का खुलासा किए जाने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी, अलवर ने भाजपा द्वारा लोकतंत्र पर किए जा रहे प्रहार के विरुद्ध एक बड़ा कदम उठाया है। पार्टी की ओर से “वोट चोर-गद्दी छोड़” कैंडल मार्च पुराना कांग्रेस कार्यालय, जगन्नाथ मंदिर के पास से महात्मा गांधी जी प्रतिमा नगर निगम, अलवर तक आयोजित किया गया।
कैंडल मार्च में AICC महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक ललित यादव, दीपचंद खैरिया, कान्ति मीणा, मांगेलाल मीणा, PCC उपाध्यक्ष और जयपुर संभाग प्रभारी रमेश खंडेलवाल, PCC महासचिव और अलवर संगठन प्रभारी फूल सिंह ओला, सांसद संजना जाटव, पूर्व मंत्री नवाब दुर्रूमियां और शकुंतला रावत, पूर्व विधायक कृष्ण मुरारी गंगावत, जौहरी लाल मीणा, बलजीत यादव, कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान, संजय यादव, आर्यन जुबेर सहित वरिष्ठ कांग्रेसजन, PCC के पदाधिकारी और सदस्य, DCC प्रभारी और पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, प्रधान और पूर्व प्रधान, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चेयरमैन और पूर्व चेयरमैन, जिला पार्षद, नगर निगम पार्षद, पंचायत समिति सदस्य और कांग्रेस विचारधारा के सरपंच शामिल हुए।