
बढ़नी। स्थानीय आदर्श नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन लोहिया नगर में स्थित नव निर्माणाधीन गोशाला की बाउंड्रीवाल बीते दो दिन पहले हुई बरसात की वजह से भरभरा कर गिर गया। स्थानीय कस्बे वासियों ने मानक विहीन निर्माण का आरोप लगाया है। दस लाख की लागत से बने गोशाला की बाउंड्रीवाल छह माह पूर्व बनाई गई थी। जो हल्की बारिश में ही गिर गई। इस कारण यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि कूड़े की ढेर पर बनी गोशाला की बाउंड्रीवाल के बुनियाद के नीचे की मिट्टी बैठ गई है। जिससे और भी हिस्सेे के गिरने की संभावना बनी हुई है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अजय कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में है। ठेकेदार के खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा।