
थ्रेसर में समाने से युवक की मौत
थ्रेसर में समाने से युवक की मौत
परासिया, संवाददाता
उमरेठ थाना अंतर्गत मोर डोंगरी के मुजावर मॉल में दर्दनाक हादसा थ्रेसर में समा गया 16 वर्षीय युवक की मौत पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान गिरधारी नुन्हारे के खेत पर गेहूं निकालने के लिए थ्रेसर मशीन चल रही थी। जिसके पट्टे में गेहूं के पूरी डाल रहा युवक अमन बट्टी अचानक मशीन के अंदर चला गया सिर्फ उसके घुटने ही दिख रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की मर्ग कायम कर दिया गया है।
परासिया, संवाददाता सोनू उईके जुन्नारदेव से
उमरेठ थाना अंतर्गत मोर डोंगरी के मुजावर मॉल में दर्दनाक हादसा थ्रेसर में समा गया 16 वर्षीय युवक की मौत पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान गिरधारी नुन्हारे के खेत पर गेहूं निकालने के लिए थ्रेसर मशीन चल रही थी। जिसके पट्टे में गेहूं के पूरी डाल रहा युवक अमन बट्टी अचानक मशीन के अंदर चला गया सिर्फ उसके घुटने ही दिख रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की मर्ग कायम कर दिया गया है।