A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेबिहार

श्री राम नवमी पर पूरा गया शहर भगमय, गूंजते रहा जय श्री राम।

गया के आज़ाद पार्क में देर शाम श्री राम नवमी पूजा समिति के द्वारा आयोजित समारोह में सैकड़ों की संख्या में भगवा धवाजधरी गाजे बाजे, आकर्षक झकियो के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।इस मौके पर दूसरे राज्यो से आए कलाकारों द्वारा अपनी कला कीर्ति का प्रदर्शन किया गया जिससे पुरा शहर भक्ति के सरोवर में डूब गए।

शोभायात्रा नई गोदाम, काली स्थान मुरारपुर रोड, दवा मंडी,टेकारी  रोड, बा टा मोड,के पी रोड,कोतवाली गबी  रोड,कोयरी वारी, नादरा गंज,चंड चौरा होते विष्णुपद मंद्दिर पहुंची।रास्ते भर विभिन्न संगठनों द्वारा राम भक्तो का स्वागत किया गया।सूर्यकुण्ड  के अंतरराष्ट्रीय हिन्दू युवा संघ, बैरागी पावर गंज से हिन्दू संघ, कोयरी वारी,विष्णुपद इलाके का हनुमान मंदिर, तेल बिगहा ढोलकिया गली आदि जगहों से निकली झकिया लोगो को मनमोहक लगा।इस  मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज मिश्रा के नेतृत्व में शिविर लगाकर फल शर वत पीला कर रामभक्तो का सेवा किया गया। आज ही के दिन विष्णुपद मंदिर परिसर में प्रमोद लड्डू भंडार के तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमे हजारों की संख्या में रामभक्त एवम अन्य लोग प्रसाद ग्रहण किए।

श्री राम नवमी पूजा समिति के बैनर तले आज़ाद पार्क में गया लोकसभा संसदीय क्षेत्र के एन डी ए प्रत्याशी जीतन राम मांझी साथ में टेकारी के विधायक अनिल शर्मा भी शामिल हुए।

आज की शोभायात्रा जुलुश में गया पुलिस काफी सक्रिय दिखी। अनुमंडल पदाधिकारी सदर गया श्री किसलय श्रीवास्तव, पुलिस उपा ढिछक पारस नाथ साहू,थाना अध्यच्छ कोतवाली आशीष मिश्रा अपने सशस्त्र बलो के साथ मार्च करते देखे गए। जिले में वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में किए गए चाक चौबंद व्यवस्था से कूल मिलाकर शांति पूर्वक श्री राम नवमी त्योहार को संपन्न कराया गया।

Related Articles

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट हेड गया बिहार

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!