

संपादक: अमनदीप सिंह मनी भाटिया मोहाली
पांतड़ां/पटियाला | चुनागरा रोड से चंबो ड्रेन के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक के एक हाथ में टीका और दूसरे में कोल्डड्रिंक की बोतल थी। मृतक की पहचान पवनदीप सिंह (28) निवासी पांतड़ां है। नशे से मौत की आशंका है, लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा। शव समाना अस्पताल भेजा गया है। वहीं, परिवार ने कहा कि पवन राजमिस्त्री था। वह शराब का आदी जरूर था, पर टीके जैसा नशा नहीं करता था। पुलिस ने 174 की कार्रवाई की है। ऐसी कई वारदातों का देखने को मिल रहा है सरकार इस पर चुप्पी सादे हुई है हर रोज कोई ना कोई नौजवान नशे की ओवरडोज के कारण मौत हो रही है इसमें ना पुलिस प्रशासन और सरकार फेल नजर होती आ रही है इस पर अगर जल्दी कोई एक्शन ना लिया गया तो हो सकता है आने वाले समय में हमारे युवाओं की गिनती बहुत कम होगी और नशे की आपूर्ति ज्यादा