आगामी चुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिगत CO नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली कर्वी पुलिस द्वारा की गयी छापोमारी 6500 कि0ग्रा0 लहन, 05 भट्टियां एवं 45 लीटर कच्ची शराब बरामद
आगामी चुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिगत CO नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली कर्वी पुलिस द्वारा की गयी छापोमारी 6500 कि0ग्रा0 लहन, 05 भट्टियां एवं 45 लीटर कच्ची शराब बरामद
*आगामी चुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिगत CO नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली कर्वी पुलिस द्वारा की गयी छापोमारी
6500 कि0ग्रा0 लहन, 05 भट्टियां एवं 45 लीटर कच्ची शराब बरामद
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 एवं होली के त्यैहार को दृष्टिगत रखते अपर पुलिस अधीक्षक महोदय चक्रपाणि त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल के नेतृत्व में कोतवाली कर्वी पुलिस की टीम द्वारा थाना कोतवाली अन्तर्गत ग्राम कपसेठी में मंदाकिनी नदी के किनारे छापेमारी की गयी । छापेमारी के दौरान कुल 45 लीटर महुआ से बनी कच्ची शराब,लगभग 6500 कि0ग्रा0 लहन व 05 भट्टियां बरामद हुयी । बरामद लहन एवं भट्टियों को मौके पर नष्ट किया गया ।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी सीतापुर गौरव तिवारी, उ0नि0 श्याम देव सिंह,उ0नि0 राहुल पाण्डेय व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।