A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

चैत्र नवरात्रि मेले के दौरान मैहर दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मैहर मां शारदा मंदिर चौकी में पुलिस अधिक्षक सुधीर अग्रवाल और अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह द्वारा पुलिस प्रशासन की बैठक ली गई

मैहर । चैत्र नवरात्रि मेले के दौरान मैहर दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मैहर मां शारदा मंदिर चौकी में पुलिस अधिक्षक सुधीर अग्रवाल और अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह द्वारा पुलिस प्रशासन की बैठक ली गई इस बैठक में पुलिस बल को मेले प्रांगण में ड्यूटी का विभाजन किया गया एवं यात्री सुरक्षा का कड़े इंतजामात किए गए इस दौरान पुलिस अधिक्षक श्री अग्रवाल ने कहा की हर बार की तरह इस बार भी पुलिस मुख्यालय और आईजी जोन रीवा से पर्याप्त मात्रा में लगभग चार सौ पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है। इस बार प्री ब्रीफ किया गया है जिसमे पुलिस बल को उनके ड्यूटी में बताए स्थान पर जाकर बताया जाएगा। इसके अलावा मंदिर प्रांगण में लोहे की जाली लगावा दी गई है ताकि भिड़ बराबर चलती रहे उनके द्वारा बताया गया की पिछले बार पहाड़ के रास्ते से श्रद्धालु दर्शन करने मंदिर पहुंच रहे थे उन स्थानों को चिन्हित कर बैरिगेटिंग की गई है। ताकि पहाड़ी के रास्ते श्रद्धालु दर्शन करने के असफल प्रयास न कर सके। श्री अग्रवाल ने सभी दर्शनार्थियों से अपील करते हुए कहा की पहाड़ी के रास्ते मंदिर तक पहुंचने का जोखिम न उठाए अंततः वापस नीचे लौटना पड़ेगा। साथ पार्किंग की व्यवस्था को लेकर कहा की कई छोटे छोटे चोर रास्तों से गाडियां मंदिर प्रांगण में प्रवेश कर जाती है कई वाहनों की खड़े होने से व्यवस्था के होती है जिसके वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके लिए सभी चोर रास्तों को चिन्हत कर के बंद कर दिया गया है इस अलावा एक अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। भीषण गर्मी को देखते हुए दमकल के कई वाहनों की व्यवस्था की गई है जिसमे से एक दमकल वाहन को सड़क मार्ग के दूसरे फेरे में खड़ा रखा जाएगा ताकि किसी भी प्रकार के आपातकालीन स्थिति में तत्काल सहायता मिल सके। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक मुकेश वैश्य, राजीव पाठक, अनिमेष दिवेदी एवं जिले के सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!