
लोकसभा चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल के दाम दो रुपए घट गए हैं। आईए जानते हैं नहीं दर क्या होगी। मध्य प्रदेश के शहरों में पेट्रोल के रेट – भोपाल में 106.75रुपए, ग्वालियर में 106.58 रुपए, इंदौरमें106.70 रुपए, जबलपुर में 106.72 रुपए, सागरमें106.62 रुपए, सतनामें 108.90 रुपए, उज्जैन में 107 रुपए और सिंगरौली में106.74 रुपए के आसपास होंगे। मध्य प्रदेशके शहरों में डीजलके रेट- भोपाल में91.99 रुपए, ग्वालियर में 91.84 रुपए, इंदौरमें91.97 रुपए, जबलपुर में 91.99 रुपए, सागर में91.86 रुपए, सतना में 92.99 रुपए, उज्जैन में 92.25 रुपए और सिंगरौली में92.03 रुपए के आसपास होंगे।