A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

बारिश से झील बनी शाहगंज पल्थी रोड़ संकट में जान

उदासीनता का दंश झेल रही सड़कें जिम्मेदार लापरवाह

बारिश में झील बनीं पल्थी रोड सड़क, संकट में जान

शाहगंज जौनपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क का वर्तमान में भी बुरा हाल है। जर्जर सड़क तालाब बने है। इन्हीं वजह से सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा। लम्बे अर्से से टूटी सड़कें बरसात में झील बन गई हैं। गड्ढे का अंदाजा नहीं लगने की वजह से ऐसी सड़कों पर सफर जीवन को संकट में डालने जैसा हो गया है। टूटी सड़कों की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में भी तेजी से इजाफा हुआ है। परंतु प्रशासनिक अधिकारी अनभिज्ञ है। व्यावसायिक दृष्टि से शाहगंज कई जिलों में महत्वपूर्ण है। जहां पर आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर सहित अन्य जिलों के व्यवसायी शाहगंज में प्रतिदिन प्रवेश करते हैं। ज्ञात हो कि शाहगंज पल्थी – दीदारगंज संपर्क मार्ग छात्रिग्रस्त होने के कारण तालाब में तब्दील है। जिससे छात्र-छात्राएं एवं राहगीर सहित अन्य व्यावसायिक वर्ग आए दिन दुर्घटना का शिकार होता है। बीस वर्षों से एक ही परिवार में ग्राम नटौली की राजनीति कायम है। परन्तु विकास मात्र कागज़ी खानापूर्ति तक ही सीमित है। नटौली ग्राम सभा प्रधान के पुत्र महाप्रधान सुरेंद्र कुमार यादव ने इस संबंध में कहा कि नाली पूरी तरह ढक दी गई है। सड़कों की योजनाएं ग्रामीण में कहीं कोई सड़क कचरा नहीं है। आवास एवं शौचालय के सवाल पर गोल मटोल जवाब दिए उन्होंने कहा कि इधर बजट में आवास कम मिला है। सर्वे हुआ है।

 

शाहगंज नगर पालिका सीमा समाप्त होते ही तालाब बनी सड़क पर ग्रामीणों ने पौधे रोपित कर विरोध प्रदर्शन किया। और सरकार से मांग किया कि जल्द प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की, कई वर्षों से क्षतिग्रस्त टूटी सड़क का निर्माण हो। ज्ञात होगी 10 वर्षों से अधिक समय पूर्व शाहगंज- पल्थी रोड सड़क का निर्माण हुआ था। जो पुरी तरह क्षतिग्रस्त है पर प्रशासन कुंभकर्णी नींद में है। जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीनाथ आदित्य का लगातार बयान आना की प्रदेश की संपर्क एवं लिंक मार्ग दुरुस्त होगी। जो धरातल पर शून्य है।प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क के उखड़ने से अधिकारियों के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह स्थिति तब है जब सड़क निर्माण में पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है। तमाम कायदे-कानून के बाद भी ठेकेदारों की मनमानी से सरकार की ओर से पारदर्शिता को लेकर किए जा रहे तमाम दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में इंद्रजीत यादव सुरेंद्र यादव दिलीप कुमार सुरेश चौहान सुभाष राजभर ग़ालिब सहित तमाम लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!