
डीएवी इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता रैली का किया आयोजन
स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज डी ए वी इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । विद्यालय के मुख्य अनुशासन अधिकारी योगेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली का उद्घाटन किया विद्यालय से शुरू होकर सुरेंद्रनगर , विष्णुपुरी , ज्वालापुरी एवं नौरंगाबाद होते हुए वापस विद्यालय पर समाप्त हुई । मतदाताओं को अपने वोट के प्रयोग के प्रति जागरूक करने के लिए छात्र हाथों में पोस्टर एवं बैनर लिए हुए थे । दिग्विजय सिंह ने छात्रों को उनके परिवारजनों एवं निकटवर्ती सगे संबंधियों , पड़ोसियों को वोट डलवाने के लिए प्रेरित किया । राकेश कुमार एवं संजीव कुमार सिंह के निर्देशन में छात्रों ने पोस्टर एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में भी बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया । इस अवसर पर समय लाल सिंह रौदास कुमार डॉ . धर्मेंद्र सिंह प्रेम कृष्ण भारद्वाज धर्मेंद्र कुमार अक्षिता वर्मा निर्मला डॉ रीमा प्रीती शर्मा आदि उपस्थित रहे ।