
‘ यूपी सरकार का बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर , स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों की बदलेगी सूरत
स्कूलों के अपग्रेडेशन और नये भवनों के निर्माण बात करें तो वित्तीय वर्ष 2024-25 में 100 आकांक्षी नगरीय निकायों में 398 स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था की जाएगी । योगी सरकार इसके लिए प्रति स्कूल ₹ 9.27 लाख और कुल ₹ 36.89 करोड़ खर्च करेगी । वहीं 913 में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था के लिए ₹ 2.5 लाख और कुल ₹ 22.87 करोड़ खर्च करेगी ।