A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

सामाजिक न्याय और विकास को प्राथमिकता देगी जन सुराज पार्टी : युवराज

हर विधानसभा बूथ पर दो प्रभारी नियुक्त करेगा जनसुराज, बैठक में हुआ फैसला

छपरा ( बिहार ) :-

जन सुराज पार्टी की बिहार चुनाव प्रबंधन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को छपरा स्थित जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के क्षेत्रीय प्रभारी प्रियरंजन युवराज ने की।

इस बैठक में पार्टी की आगामी चुनावी तैयारियों, संगठन विस्तार और क्षेत्रवार चुनावी रणनीति पर खुलकर चर्चा की गई। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ पर दो प्रभारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में उपस्थित चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य

बैठक में बिहार चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य एन. के. मंडल, आईपीएस अधिकारी प्रशांत आनंद, शांतनु जी समेत सारण और वैशाली जिलों के सभी विधानसभा प्रभारियों ने भाग लिया। सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों की वर्तमान संगठनात्मक स्थिति और चुनावी तैयारियों की रिपोर्ट साझा की।

Related Articles

इस अवसर पर सारण जिला अध्यक्ष बच्चा राय, जिला कार्यालय प्रभारी राजीव चौधरी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में संगठन की मजबूती और आगामी चुनाव में पार्टी की रणनीति को धार देने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक को सम्बोधित करते क्षेत्रीय प्रभारी प्रियरंजन युवराज

बैठक को संबोधित करते हुए प्रियरंजन युवराज ने कहा कि जन सुराज पार्टी बिहार में सामाजिक न्याय, बेहतर शिक्षा, सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं और पारदर्शी शासन व्यवस्था के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और जन सुराज पार्टी उनके भरोसे का नया विकल्प बनकर उभर रही है।

बैठक में राजीव रंजन, रामप्रकाश सिंह, कमलेश कुमार सिंह, राजेश चौहान, रामाकांत सिंह, रितेश राज, अमरेंद्र सिंह, मुनिस्टर प्रसाद, मो. रफीउद्दीन, राजन प्रताप सिंह और इंद्र कुमार पांडेय सहित अनेक कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!