A2Z सभी खबर सभी जिले की

51 कुण्डीय शनि शांति महायज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा

संवादाता,सुरेश चंद गांधी /श्रवण कुमार मद्धेशिया

कुशीनगर, हाटा नगर के पिपराइच मोड़ स्थित वर वधू वाटिका परिसर में आयोजित 51 कुण्डीय शनि शांति महायज्ञ के लिए कलश यात्रा निकली।

शुक्रवार को 51 कुण्डीय शनि शांति महायज्ञ के लिए कलश यात्रा काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित पोखरा से विधिवत मंत्रोंच्चारण के साथ कलश में जलभरण का कार्य सम्पन्न हुआ। जहा हजारों के संख्या में रहे महिला-पुरुष अपने सिर पर कलश लिए जयकारी लगाते गाजे-बाजे के साथ करमहा तिराहे से होते हुए कसया तिराहा,बस स्टैंड,होते हुए कप्तानगंज चौराहा, गोरखपुर चौराहे होते हुए यज्ञ मंडप में पहुचें। जहां अपने-अपने कलश रख पूजा-अर्चना की। यज्ञ कर्ता अलौकिक शनि धाम नैनी प्रयागराज के शनि पीठाधीश्वर प्रवीण जी महराज ने बताया कि शनिवार को अग्नि प्रवेश कर यज्ञ प्रारम्भ हो जाएगा। जहा शनिदेव महाराज को प्रसन्न करने के लिए विधित हवन नित्य दिन चलता रहेगा। भक्त गणों से अपील है कि शनि साढ़ेसाती, ढैया,मार्केश कालसर्प दोष,पितृदोष,प्रेतबाधा के निवारण हेतु महायज्ञ में भाग लेकर हवन करेंगे। जिससे शांति मिलेगी। महायज्ञ के आयोजक डा मीना शुक्ला व संतोष मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि

यज्ञ पूर्णहूति के दिन 6 जुलाई को भंडारा का आयोजन किया जाएगा।यज्ञ में प्रतिदिन कथावाचिका पंडित नीलम पांडेय द्वारा शनि कथा व श्रीराम कथा का रसपान किया जाएगा।वहीं अयोध्या के कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया जाएगा। महायज्ञ मे पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 विमल देव जी महाराज,पंच दशनाम जूना अखाड़ा व मां कामाख्या के महन्त थानापति श्री परमेश्वर गिरि,योग माता राधिका गिरि, महंत थानापति तुरंत पुरी, प्रयागराज के संत स्वामी अभिरामा चार्य सहित राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के नागा साधु संत की उपस्थिति रहेगी।

इस दौरान मुख्य व्यवस्थापक पूर्व चेयरमैन राजकिशोर मिश्र, पूर्व चेयरमैन नंदकिशोर नाथानी उर्फ पप्पू भैया,सुकरौली चेयरमैन राजनेति कश्यप, नपाअध्यक्ष रामानंद सिंह, संतोष मिश्र, राकेश शुक्ला,संपूर्णानंद द्विवेदी,अनिल मणि, जगजीवन मिश्र,मधुसूदन मिश्र,नमन बाबा, धर्मेन्द्र बर्नवाल, संजय पांडेय, विश्वास मणि, विकास मिश्रा, आशुतोष कुमार मिश्र, रितेश नाथानी, उदयभान कुशवाहा, राजन तिवारी,वेद प्रकाश त्रिपाठी, गोपाल जायसवाल, विजय बर्नवाल,अनिल तिवारी, पप्पू सिंह,महेश मद्धेशिया, सहित सैकड़ों लोग महायज्ञ के कलश यात्रा में शामिल रहे।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!