A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

विद्युत करंट की चपेट में आकर 16 वर्षीय युवक की मौत

खेत के चारो तरफ तार में दौड़ रहे विद्युत करंट की चपेट में आकर 16 वर्षीय युवक की मौत, चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

करनैलगंज/गोण्डा – स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खजुरिया के मन्नी पुरवा में उस समय कोहराम मच गया जब एक खेत में लगाए गए कटीले तार में दौड़ाए गए विद्युत करंट की चपेट में आने से सोलह वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। मामले में पीड़ित परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है। मामले में पीड़ित पिता गल्लर पुत्र ठाकुर ने दी गई तहरीर में कहा है कि उसका पुत्र मुकेश सोमवार की सुबह दस बजे जानवर चराने गया था जहां गांव के ही अन्नू सुशील गिरीश व सत्ता पुत्रगण जगदम्बा अपने खेत में लगाए गए कंटीले तार में करेंट दौड़ाए थे जिसकी चपेट में आने से उसके सोलह वर्षीय लड़के मुकेश की दर्दनाक मौत हो गई। पीड़ित द्वारा उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही करने की मांग की गई है। इस दर्दनाक हादसे में किशोर की हुई मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

पशुओं से फ़सल की सुरक्षा के लिए खेत के चारो तरफ कटीले तार में दौड़ रहे विद्युत करेंट की चपेट में आकर एक 16 वर्षीय नाबालिक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम भेजकर चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
घटना जनपद गोंडा के कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम खजुरिया के मजरा मन्नी पुरवा से जुडा है। यहां के निवासी कुछ लोग अपने खेत में लगी फ़सल को पशुओं से बचाने के लिये खेत के चारो तरफ पिलर लगाकर कटीले तार लगवाया। और उसमे विद्युत करंट प्रवाहित कर दिया।

सोमवार को दिन में करीब 10 बजे ग्राम खजुरिया के मजरा मन्नी पुरवा निवासी गल्लर का 16 वर्षीय पुत्र मुकेश पशुओं को चराने गया था। जहां खेत के चारो तरफ लगे कटीले तार में दौड़ विद्युत करंट की चपेट में आकर मुकेश की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार ही नही पूरे गांव में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने बताया की शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर चार लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!