
चुनार का राम नरेश सिंह बड़े भाय पुल होगा रौशनी से जगमग, विधायक ने विधि विधान से रखी शिलान्यास
नगर पालिका परिषद चुनार में गंगा नदी पक्का पुल पर क्षेत्र के लोगो की मांग हुई पूरी अब पुल पर एल०ई०डी स्ट्रीट लाइट 90 वाट एवं ऑक्टागोनल पोल की आपूर्ति होंगी !
आज क्षेत्र के अत्यंत लोकप्रिय विधायक अनुराग सिंह ने अधिष्ठान कार्य का शिलान्यास कर निर्माण शुरू कराय