A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

प्रेस नोट दिनाक – 01/03/2024 थाना-नागौद जिला सतना ( म.प्र ) नागौद पुलिस को मिली सफलता • विगत दिनों बसंत पंचमी मेला नागौद में पेट्रोल बम्ब फेंकने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना (देहात ) श्री विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन में एवं एसडीओपी0 महोदया नागौद श्रीमती विदिता डागर (IPS) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नागौद के कुशल नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई – दिनाँक 29/02/2024 को शाननवी पिता गुलाम नवी उम्र 22 वर्ष निवासी 88 सालेह नगर बंगला बजार लखनऊ उ.प्र. का थाना उपस्थित आकर शानू व्यास निवासी गोपाल टोला नागौद के द्वारा दिनाँक 28/02/24 के रात्रि 10.30 बजे अपने साथी के साथ रुपये मांगने पर न देने पर मेला ग्राउण्ड नागौद में लगे जादू के पंडाल में ज्वलनशील पदार्थ फेंककर पंडाल में आग लगाये जाने एवं कर्मचारी संदोष बंगाली के जल जाने के संबंध में आवेदन पत्र लाकर पेश करने पर एवं आवेदन पत्र मजमून धारा 436,327,337,34 भादवि0 का पाये जाने से थाना नागौद में अपराध क्रमांक 87/24 धारा 436,327,337,34 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना मामले की गंभीरता को देखते हुये त्वरित पुलिस टीम रवाना कर आरोपी की सरगर्मी से पता तलास किया गया जो गोपाल टोला में दस्तयाब हुआ जिसे हिरासत में लेकर पूछताँछ किया गया जिसके द्वारा अपराध का करना कबूल करने पर आऱोपी शानू व्यास पिता रज्जन व्यास उम्र 24 वर्ष निवासी गोपाल टोला नागौद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है । गिरफ्तार आरोपीः- 1. शानू व्यास पिता रज्जन व्यास उम्र 24 वर्ष निवासी गोपाल टोला नागौद थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0) जप्त मशरुका- जले हुये पर्दे , शीशी व कपडे की बाती । सराहनीय भूमिका – उनि.विष्णूदत्त चतुर्वेदी,सउनि. हेमराज सिंह, अजीत वर्मा, प्रआर.राहुल सिंह ,फूलेन्द्र दुबे ।

प्रेस नोट दिनाक – 01/03/2024 थाना-नागौद जिला सतना ( म.प्र ) नागौद पुलिस को मिली सफलता • विगत दिनों बसंत पंचमी मेला नागौद में पेट्रोल बम्ब फेंकने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना (देहात ) श्री विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन में एवं एसडीओपी0 महोदया नागौद श्रीमती विदिता डागर (IPS) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नागौद के कुशल नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई - दिनाँक 29/02/2024 को शाननवी पिता गुलाम नवी उम्र 22 वर्ष निवासी 88 सालेह नगर बंगला बजार लखनऊ उ.प्र. का थाना उपस्थित आकर शानू व्यास निवासी गोपाल टोला नागौद के द्वारा दिनाँक 28/02/24 के रात्रि 10.30 बजे अपने साथी के साथ रुपये मांगने पर न देने पर मेला ग्राउण्ड नागौद में लगे जादू के पंडाल में ज्वलनशील पदार्थ फेंककर पंडाल में आग लगाये जाने एवं कर्मचारी संदोष बंगाली के जल जाने के संबंध में आवेदन पत्र लाकर पेश करने पर एवं आवेदन पत्र मजमून धारा 436,327,337,34 भादवि0 का पाये जाने से थाना नागौद में अपराध क्रमांक 87/24 धारा 436,327,337,34 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना मामले की गंभीरता को देखते हुये त्वरित पुलिस टीम रवाना कर आरोपी की सरगर्मी से पता तलास किया गया जो गोपाल टोला में दस्तयाब हुआ जिसे हिरासत में लेकर पूछताँछ किया गया जिसके द्वारा अपराध का करना कबूल करने पर आऱोपी शानू व्यास पिता रज्जन व्यास उम्र 24 वर्ष निवासी गोपाल टोला नागौद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है । गिरफ्तार आरोपीः- 1. शानू व्यास पिता रज्जन व्यास उम्र 24 वर्ष निवासी गोपाल टोला नागौद थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0) जप्त मशरुका- जले हुये पर्दे , शीशी व कपडे की बाती । सराहनीय भूमिका – उनि.विष्णूदत्त चतुर्वेदी,सउनि. हेमराज सिंह, अजीत वर्मा, प्रआर.राहुल सिंह ,फूलेन्द्र दुबे ।

प्रेस नोट

दिनाक – 01/03/2024
थाना-नागौद जिला सतना ( म.प्र )
नागौद पुलिस को मिली सफलता
• विगत दिनों बसंत पंचमी मेला नागौद में पेट्रोल बम्ब फेंकने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार –
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना (देहात ) श्री विक्रम सिंह कुशवाह के निर्देशन में एवं एसडीओपी0 महोदया नागौद श्रीमती विदिता डागर (IPS) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नागौद के कुशल नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई –

दिनाँक 29/02/2024 को शाननवी पिता गुलाम नवी उम्र 22 वर्ष निवासी 88 सालेह नगर बंगला बजार लखनऊ उ.प्र. का थाना उपस्थित आकर शानू व्यास निवासी गोपाल टोला नागौद के द्वारा दिनाँक 28/02/24 के रात्रि 10.30 बजे अपने साथी के साथ रुपये मांगने पर न देने पर मेला ग्राउण्ड नागौद में लगे जादू के पंडाल में ज्वलनशील पदार्थ फेंककर पंडाल में आग लगाये जाने एवं कर्मचारी संदोष बंगाली के जल जाने के संबंध में आवेदन पत्र लाकर पेश करने पर एवं आवेदन पत्र मजमून धारा 436,327,337,34 भादवि0 का पाये जाने से थाना नागौद में अपराध क्रमांक 87/24 धारा 436,327,337,34 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना मामले की गंभीरता को देखते हुये त्वरित पुलिस टीम रवाना कर आरोपी की सरगर्मी से पता तलास किया गया जो गोपाल टोला में दस्तयाब हुआ जिसे हिरासत में लेकर पूछताँछ किया गया जिसके द्वारा अपराध का करना कबूल करने पर आऱोपी शानू व्यास पिता रज्जन व्यास उम्र 24 वर्ष निवासी गोपाल टोला नागौद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है ।

गिरफ्तार आरोपीः-
1. शानू व्यास पिता रज्जन व्यास उम्र 24 वर्ष निवासी गोपाल टोला नागौद थाना नागौद जिला सतना (म0प्र0)
जप्त मशरुका- जले हुये पर्दे , शीशी व कपडे की बाती ।

सराहनीय भूमिका – उनि.विष्णूदत्त चतुर्वेदी,सउनि. हेमराज सिंह, अजीत वर्मा, प्रआर.राहुल सिंह ,फूलेन्द्र दुबे ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!