
पूरनपुर। राज्य कर्मचारी का दर्जा और न्यूनतम 21 हजार रुपये मानदेय समेत विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने हड़ताल पर रहकर सीएचसी में धरना-प्रदर्शन किया। बाद में प्रधानमंत्री को संबोधित छह सूत्री ज्ञापन प्रभारी चिकित्साधिकारी और तहसील पहुंचकर नायब तहसीलदार को सौंपा।
इस दौरान आशा वर्कर यूनियन की जिलाध्यक्ष इदरीशन ने धरना और प्रदर्शन का नेतृत्व किया। इस दौरान राखी देवी, माया, विमला, पूजा, गुंजन, दुर्गा, सुशीला, रीना, गायत्री, कमरजहां, विमल कुमारी, उमा देवी, मोहिनी वर्मा, मंजू, शकुंतला मौजूद रहीं।