
*बिंग अपडेट नीमगांव खीरी*
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
👉 *नीमगांव थाना से महज चंद क़दम दूर खेत की रखवाली कर रहा किसान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई नीमगांव पुलिस संदेह के घेरे में। आखिर क्षेत्र की रखवाली कर रही पुलिस अपने थाने के आसपास में रह रहे लोगों की सुरक्षा करने में विफल साबित हो चुकी है। परिजन लगा रहे हत्या का आरोप। पुलिस ने मृतक की पत्नी को भी हिरासत में ले कर की पूछताछ। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पत्नी को छोड़ा। पुलिस कह रही मृतक किसान पर कोई जंगली जानवर भी कर सकता है हमला। ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।*