
जयपुर: ओडिशा प्रशासनिक सेवा (OAS) के 2022 बैच के 20 प्रशिक्षु अधिकारी मंगलवार को अध्ययन दौरे पर जयपुर नगर पालिका पहुंचे। इस अवसर पर उन्हें नगर पालिका द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षु अधिकारियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत कार्यादेश वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही, मदरसा बोर्ड पेंशन योजना (MBPY) के तहत लाभार्थियों को पेंशन वितरण प्रक्रिया का भी अवलोकन किया।
इस दौरान अधिकारियों ने शहरी विकास से जुड़ी परियोजनाओं और योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली और जमीनी स्तर पर हो रहे कार्यों की सराहना की।