
रिपोर्टर=आरिफ खान नियाजी आगर मालवा
आगर मालवा में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ब्लाक आगर की बैठक 23 जून को शा.कन्या.उ.मा.वि आगर मालवा में सम्पन्न हुई। अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन के पश्चात ,सरस्वती वन्दना श्रीमति सोमती तोमर ने प्रस्तुत की संगठन मंत्र श्री राकेश चौधरी ने प्रस्तुत किया। बैठक मे, मण्डल रचना, तहसील मिडिया प्रभारी का चुनाव सहित आगामी 2 जुलाई से 10 जुलाई तक चलने वाले सदस्यता महाअभियान पर विस्तृत चर्चा की गई। शिक्षको से उनकी समस्याए जैसे क्रमोन्नति, एरियर, NPS मिसिंग राशि, 3.0 पोर्टल पर नियुक्ति दिनांक गलत होना, नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, पुरानी पेंशन जैसी अनेक समस्याओ को लिखित प्राप्त कर उनके निराकरण हेतु प्रदेश स्तर पर अधिकारियो से चर्चा करने की बात पर सहमति बनी। बैठक की अध्यक्षता श्रीमति अभिलाषा श्रीवास्तव ने की मुख्य अतिथि संगठन के जिलाध्यक्ष श्री ब्रजमोहन चौहान, जिला संगठन मंत्री श्री गोपालगिरि गोस्वामी, जिला कोषाध्यक्ष श्री महावीर जैन, जिला उपाध्यक्ष श्री मनोज सागर, जिला महिला प्रकोष्ठ जिला प्रमुख श्रीमति लीला जिंदल, जिला उपाध्यक्ष श्रीमति दीपिका जिन्दल,श्रीमति शकुन्तला भिलाला, जिला मीडिया प्रभारी श्री अरूण सोलंकी,श्रीमति सोना खरे तहसील अध्यक्ष श्री गोपाल परमार, ब्लाक अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह यादव ब्लाक एवम् तहसील कार्यकारिणी के पदाधिकारियो सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
आभार तहसील अध्यक्ष गोपाल परमार ने माना, कार्यक्रम का प्रभावी संचालन सचिव मनीष परमार ने किया ।
कल्याण मंत्र से कार्यक्रम का समापन हुआ उक्त जानकारी जिला मिडिया प्रभारी श्रीमति सोना खरे द्वारा दी गई ।