
पीलीभीत। पीलीभीत-पूरनपुर मार्ग पर सोमवार की रात करीब 10 बजे गजरौला थाना क्षेत्र में गांव कैंच के पास सवारी ले जा रहे ई-रिक्शा को सामने से रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा सवार दो भाइयों समेत तीन की मौत हो गई। सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के नौगवां पकड़िया निवासी नईम (18) व हसीब शाह (20) पुत्रगण सलीम और साकिब (30) पुत्र रियासत अली सोमवार की रात करीब 10 बजे ई-रिक्शा से पूरनपुर जा रहे थे। ई-रिक्शा साकिब चला रहा था। पीलीभीत-पूरनपुर मार्ग पर गांव कैंच के पास ई-रिक्शा को सामने से रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पता चला तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तीनों युवक मैकेनिक थे। किसी परिचित की गाड़ी सही करने जा रहे थे। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि जांच की जा रही है।