A2Z सभी खबर सभी जिले की

पुष्पा स्टाइल में लकड़ी की तस्करी करौंदिया से भरकर पीथमपुर ले जा रहे थे….

पुष्पा स्टाइल में लकड़ी की तस्करी करौंदिया से भरकर पीथमपुर ले जा रहे थे….

राहुल सेन मांडव

मो 9669141814

Related Articles

 

धार बगड़ी न्यूज:- वन परिक्षेत्र की टीम ने रविवार सुबह 6:00 बजे बगड़ी और सगड़ी के बीच हनुमान मंदिर के समीप से अवैध रूप से ले जा रहे लकड़ी से भरे दो वाहनों को जप्त किया है। वन विभाग की टीम को लगातार जांच अभियान तहत बड़ी सफलता मिली है एक हफ्ते में दूसरी बार बगड़ी वन परिक्षेत्र की टीम ने अवैध लकड़ी से भरे दो वाहनों को पकड़ा है। वाहनों में करीब 2 लाख रूपए की महुआ की गीली लकड़ी एवं करीब 12-12 लाखों के दो वाहन जप्त किया कर दो आरोपियों के वृद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई है। बगड़ी वन मंडल परिक्षेत्र के सहायक संतोष उपाध्याय ने बताया वन मंडल अधिकारी विजय नभमं डिआर के निर्देश अनुसार लकड़ी के अवैध परिवहन को रोकने के लिए टीम गठित की गई थी।बगड़ी वन परिक्षेत्र टीम ने रात में गस्ती के दौरान वाहनों की जांच की थी इसलिए सुबह 6 बजे बगड़ी के समीप हनुमान मंदिर के पास दो पिकअप वाहन को रुकवाया गया जिसमे जांच में अवैध रूप से महुआ की गीली लकड़ी भरी हुई थी। वन परिक्षेत्र उपाध्याय ने बताया की संदेह होने पर पिकअप क्रमांक MP-09-ZU-2805 एंव MP-09-ZF-2614 रोका गया जिसमे महुआ की गीली लकड़ी थी। दोनों वाहनों में 3-3 टन अवैध रूप से भरकर पीथमपुर क्षेत्र की और ले जा रही थी। सोड़पुर करोंदिया खाली वन परिक्षेत्र से अवैध रूप से काट कर आरोपी ले जा रहे थे। जिसकी कीमत दो लाख रुपये बताई गई है। दोनों वाहनों की कीमत 24 लाख बताई गई है। वन अधिकारी उपाध्याय ने बताया गया आरोपी वाहन चालक पिंटू पिता नागरीय निवासी ग्राम गुगली उम्र 28 वर्ष कालू पिता राजाराम निवासी करौंदिया उम्र 32 वर्ष खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। वन मंडला अधिकारी धार के निर्देशन में टीम परिक्षेत्र सहायक बगड़ी संतोष कुमार उपाध्याय सहयोगी वन मंडल रक्षक रितेश त्रिवेदी जितेंद्र चौधरी अस्थाई कर्मी कमलेश की मुख्य भूमिका रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!